Sunday Poetry Special By Sanghamitra Rajguru (Hindi Poem)
by
TechTouchTalk Admin
·
Published
· Updated
लोग
मैने फूल को फूल
पत्थर को पत्थर कहा
रूठ गए लोग
पानी से चुन बैठी कंकर
पानी और कंकर में फर्क दिखाया
रूठ गए लोग
सब चिल्ला रहे थे यहां वहां
मैंने दिया जलाया
ज्यादा तो नहीं
बस थोड़ा सा उजाला
जल गए लोग
राम रहीम के लड़ाई के
मैंने फालतू बताया
हर दिल में खुदा
रोटी को ईश्वर बताया
चौंक गए लोग
बोलते बोलते बोल डाला मैने
धर्म भय
मंदिर मस्जिद छल का शिकार
विध्वंश संस्कारों से
लिपटा है संसार
एक एक करके छूट गए लोग
ज़ाहिर सी बात
सच को सच कहो
तो टूट जाएगा आकाश
सच हमेशा अकेला
झूठ का लाखों साथ
पर कहीं न कहीं
उम्मीद की एक धागा
है उजागर
एक न एक दिन
समझेंगे लोग
बदलेंगे लोग ।